अन्तर्राष्ट्रीय

बेरुत में कार बम विस्फोट और संघर्ष में 30 लोगों की मौत

 bamबेरुत (एजेंसी)। सीरिया की राजधानी दमिुक के बाहरी भाग में एक चेकपोस्ट पर विद्रोहियों और सैनिकों के बीच संघर्ष तथा कार बम विस्फोट में सैनिकों और विद्रोहियों सहित 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शहर के बाहरी भाग के दूसरे स्थानों पर सरकारी सैनिकों ने विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया. जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी सीरिया के घटनाक्रमों पर नजर रखने वाले एकमानवाधिकार संगठन ने दी। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने भी विस्फोट की खबर दी किन्तु उसने मृतकों तथा घायलों की संख्या नहीं  बतायी। ब्रटेन स्थित मानवाधिकार संगइन ने बताया कि सीरियाई बमवर्षक विमानों ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर हवाई हमला किया। विद्रोहियों ने चेकपोस्ट पर कव्जा कर लिया और अब वह दूसरी चौकी की ओर बढ रहे हैं। विद्रोहियों ने जरामना में राकेटों से हमले  किए।

Related Articles

Back to top button