नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर विपक्षी पार्टियों के लगातार विरोध और जनता की शिकायतें जारी हैं। इस भाजपा ने मंगलवार को अपने संसदीय दल की बैठक बुलाई जिसमें बीच पीएम मोदी भावुक हो गए। पीएम ने बैठक में कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक ना कहा जाए।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि लोग अगर ईमानदारी से टैक्स दें तो सरकार को जो 4-5 लाख करोड़ रुपए उधार लेना पड़ते हैं वो नहीं लेना पड़ेंगे। देश में 16 लाख करोड़ का टैक्स आता है। सरकार का यह कदम बहुत बड़ा था और इसके लिए हिम्मत चाहिए थी।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूरा देश इस फैसले का स्वागत कर रहा है और हम संसद में भी इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं। यह फैसला देशहित में है जिससे गरीबी मिटाने में बड़ी मदद मिलेगी।