स्पोर्ट्स

बैडमिंटन : वियतनाम ओपन में हारे जयराम, साई प्रणीत

badहो ची मिन्ह सिटी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम, बी. साई प्रणीत और आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त बुधवार को 5०,००० डॉलर इनामी राशि वाले वियतनाम ओपन ग्रांप्री. की पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार गए।
मिश्रित युगल वर्ग में हालांकि अरुण विष्णु और अपर्णा बालन की भारतीय जोड़ी दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही।विष्णु और बालन की जोड़ी ने 43 मिनट में हेंड्रा आपरिडा गुआनवान और शेंडी पुष्पा ईरावती की इंडोनेशियाई जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-19, 16-21, 21-14 से हरा दिया।
पुरुष युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर की तीसरी वरीय जोड़ी ने एड्रियान लीयू और डेरिक एन. जी. की कनाडाई जोड़ी को 21-13, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
श्रेयष जायसवाल ने मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ को 21-16, 19-21, 21-15 से हराकर पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button