मनोरंजन

बॉलीवुड में किंग खान के रूप में पहचान बनायी शारूख ने

(जन्मदिन 2 नवंबर पर विशेष )

kingमुंबई (एजेंसी)। छोटे पर्दे से अपने कैरियर की शरूआत करके बालीवुड के सिंहासन तक पहुंचने वाले फिल्म अभिनेता शारूख खान आज भी सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शारूख खान काजन्म ०2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुये थे। अभिनय से जुड़ने और संचार की विभिन्न विधाओं को नजदीक से समझने के लिए उन्होंने ..जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की। वर्ष  1988 में शारूख खान ने बतौर अभिनेता छोटे पर्दे के धारावाहिक ..फौजी ..से अपने कैरियर की शरूआत की । वर्ष 1991 में अपने सपनों को साकार करने के लिये शारूख मुंबई आ गये। अजीज मिर्जा ने शारूख खान की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें अपने धारावाहिक सर्कस में काम करने का मौका दे दिया। उन्हीं दिनो हेमा मालिनी को अपनी फिल्म दिल आशना के लिये दिव्या भारती के अपोजिट नये चेहरे की तलाश थी। शारूख खान को जब इस बात का पता चला तो वह अपने दोस्तों की मदद से  इस फिल्म  के लिये स्क्रीन टेस्ट देने  के लिये गये और चुन लिये गये । इस बीच उन्हें फिल्म ..दीवाना ..में काम करने का अवसर मिला । ऋषि कपूर जैसे मंझे हुये अभिनेता की मौजदूगी में भी शारूख खान ने अपने दमदार अभिनय से दर्शको को अपना दीवाना बना लिया जिसके लिये उन्हें फिल्म फेयर की ओर से उन्हें नये अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला ।

Related Articles

Back to top button