ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदने से पहले देख लें एक्सपायरी डेट, नहीं तो…
आज के समय में हर लड़की और महिला बिना मेकअप प्रोडक्ट के नहीं रहती है। चाहे छोटी सी ही लेकिन मेकअप प्रोडक्ट हर किसी के पास होता है। लड़कियां जहां फेस फाउंडेशन, आई शेडो, फेस पाउडर या अन्य दूसरे प्रोडक्ट का यूज करती हैं। तो लड़के भी फेयरनेस क्रीम का यूज करते हैं। इन प्रोडक्ट पर उसकी मैन्युफैक्चर डेट होती है। हालांकि, कई प्रोडक्ट पर एक्सपायरी नहीं होती।
खरीदे गए ब्यूटी प्रोडक्ट की लाइफ ज्यादा से ज्यादा छह महीनें ही होती है। इसके बाद यह प्रोडक्ट एक्सपायर हो जाते है। एक्सपायरी डेट के बाद प्रोडक्ट स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। इसलिए कोई भी प्रॉडक्ट खरीदते हुए उसकी मैन्यूफैक्चिरंग डेट और एक्सपायरी डेट जरुर चैक कर लेनी चाहिए। खासकर के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के। लोग अक्सर अपनी स्किन टोन को जाने बिना कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं। यह दोनों ही चीजें बड़ी मुसीबतें खड़ी करती हैं। यही कारण है कि लोग बड़े पैमाने पर कई सारी परेशानियों का के शिकार हो जाते हैं।
पुराने एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे बैक्टीरिया तथा विषैले तत्वों की जन्म स्थली बनते हैं जो न सिर्फ आपकी लुक बल्कि आपकी त्वचा को भी नष्ट करते हैं। नुकसान पहुंचाने वाले इस तरह के प्रोडक्ट्स में डियो, स्प्रे से लेकर लिपस्टिक, आई लाइनर, शैम्पू, हेयर जैल और हेयर कलर्स, नेलपॉलिश, काजल, पावडर आदि शामिल हैं।
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते समय अक्सर लोग उसकी एक्सपाइरी डेट पर ध्यान नहीं देते हैं। विंटर क्रीम बच गई तो उसे दोबारा विंटर आने तक संभाल कर रख लिया जाता है। एक्सपाइरी डेट के बारे में सोचते तक नहीं है। सच तो ये है कि ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपायर होने पर उसमें कुछ ऐसे हानिकारक पदार्थ और बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे पिग्मेंटेशन और रैशेज होने की आशंका बढ़ जाती है।