स्वास्थ्य

ब्राजील जारी करेगा अपना डेंगू टीका

dengu4ब्रासिल। ब्राजील सरकार ने कहा है कि वह देश में डेंगू की रोकथाम के लिए बनाए गए अपने टीके को सभी परीक्षणों के बाद वर्ष 2०18 तक जारी कर देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री अर्तुर चियोरो ने कहा, ‘‘हम आशा कर रहे हैं कि डेंगू के खिलाफ हमारा टीका अच्छी तरह विकसित हो जाए और 2०18 तक हमारे पास अपना ईजाद किया टीका होगा।’’साओ पोलो के ब्यूटैंटन संस्थान और रियो डी जेनेरो में फियोक्रूज के जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में इस टीके पर परीक्षण जारी है। ब्यूटैंटन संस्थान को टीकाकरण के नैदानिक अध्ययन का तीसरा चरण शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते नेशनल टेक्निकल कमीशन फॉर बॉयोसिक्योरिटी से स्वीकृति मिल गई है।

Related Articles

Back to top button