अन्तर्राष्ट्रीय

‘ब्रिटिश विमान’ पर भी मिसाईल से हुआ था हमला,पायलट की सूझबूझ से टला था हादसा

missile-attack01-1446970991अगस्त माह में ब्रिटिश विमान पर मिसाइल से हमला किया गया था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को बचा लिया गया था। हमले के वक्त विमान में 189 यात्री सवार थे।ब्रिटिश मी​डिया की एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, शर्म-अल शेख आ रहे लंदन स्टेंस्टेड एयरलाइंस के विमान पर मिसाइल दागी गई थी, लेकिन पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पायलट ने फुर्ति दिखाई और विमान को तेजी से झुका दिया। जिससे मिसाईल विमान से नही टकराई।

इस हमले के बारे में किसी भी यात्री को कोई जानकारी नही दी गई। विमान को सुरक्षित शर्म-अल शेख एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया था। ब्रिटेन के परिवहन विभाग ने 23 अगस्त को हुई इस घटना की पुष्टि की है।

केवल विमान के पायलट्स को ही थी जानकारी

रिपोर्ट में ब्रिटेन के परिवहन विभाग के हवाले से कहा गया है कि कॉकपिट में बैठे पायलट ने मिसाइल को विमान की ओर आते देखा था। जिस समय पायलट ने मिसाइल को देखा उस समय मिसाइल विमान से महज 1000 फीट की दूरी पर ही थी। खतरे को भांपते हुए पायलट ने विमान को तेजी से झुका दिया और हमले को नाकाम कर दिया। इस हमले की जानकारी विमान के चालक दल के पांच सदस्यों के अलावा किसी को भी लगी। सूत्रों के अनुसार, विमान को शर्म-अल शेख एयरपोर्ट पर उतारने के बाद सभी यात्रियों को इजिप्ट में रुकने के लिए कहा गया था।

हमले के बाद अमरिकी एयरपोर्ट्स पर बढ़ी सुरक्षा

अमेरिका ने मिस्र में रूसी विमान के दुर्घटना होने के बाद देश भर में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। घरेलू सुरक्षा मंत्री जेब जॉनसन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर अमेरिकी सरकार ने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इसके लिए बहुत से कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कदमों में विमान में ले जाने वाली वस्तुओं की जांच करना, हवाई अड्डों का मूल्यांकन करना और कुछ विदेशी हवाई अड्डों के लिए अन्य प्रकार की सहायता देने की पेशकश करना शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button