अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने की प्रथम दादाभाई नौरोजी पुरस्कार की घोषणा

Dadabhai Naoroji Award for servicesलंदन। ब्रिटेन सरकार ने भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने में योगदान के लिये तीन व्यक्तियों को प्रथम दादाभाई नौरोजी पुरस्कार से नवाजा है। तीन विजेताओं में वाणिज्य श्रेणी में ब्रिटेन भारत व्यवसायी परिषद की प्रमुख पेट्रिका हेविट, शिक्षा के क्षेत्र में आशा खेमका और संस्कृति के क्षेत्र में माधव शर्मा का नाम है। भारतीय मूल की खेमका ने पुरस्कार को ब्रिटेन में समस्त भारतीय समुदाय का सम्मान बताया है। सार्वजनिक रूप से नामांकन के बाद मंत्रियों ने पुरस्कार के लिये इनका चयन किया। क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने उन्हें कल शाम विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के स्वागत कक्ष में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। स्वराज ने इस अवसर पर कहा कि भारत आपके दिल में है और हम भारतीयों को आप पर गर्व है। क्लेग ने कहा कि पुरस्कार हमें याद दिलाता है कि भारत के साथ हमारे संबंध ऐसे हैं जिन्हें हमें प्रगाढ़ करना है और जिनसे दोनों देशों को लाभ उठाना है। पुरस्कार दादाभाई नौरोजी को समर्पित है। ब्रिटिश संसद में वह पहले एशियाई सदस्य थे और उन्होंने ब्रिटेन में पहला भारतीय कारोबार शुरू किया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button