अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में आशा भोसले से प्रेरित रेस्तरां में लें जायका

asलंदन (एजेंसी)। क्या आप राहुल देव बर्मन चिंगारी चाप का जायका लेना चाहते हैं? अगर हां, तो इस सप्ताह मैनचेस्टर में खुलने जा रहे मशहूर गायिका आशा भोसले के भारतीय रेस्तरां चले आइए। आशा इस रेस्तरां की सह-मालकिन और इसकी प्रेरणा भी हैं। ‘मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज’ की मंगलवार की रपट के अनुसार, पीटर स्ट्रीट स्थित यह रेस्तरां आशा और उनके परिवार के चित्रों को दर्शाता है। यह मंच प्रस्तुतियों के दौरान आशा द्वारा पहने गए परिधानों एवं जेवरों से प्रेरित है। आशा (82) गुरुवार को होने वाले इसकी वीआईपी लांच पार्टी की अतिथि होंगी। रेस्तरां आधिकारिक रूप से शुक्रवार से खुलेगा। यह रेस्तरां 17० साल पुरानी इमारत में है। इमारत के नवीनीकरण में दो लाख पौंड (15 लाख डॉलर) की लागत आई है। रेस्तरां की पहली मंजिल पर स्थित बार को एक विशाल ‘डाईनिंग स्पेस’ का रूप दिया गया है। रेस्तरां की मूल कंपनी के प्रबंध निदेशक स्यू पॉटर के हवाले से कहा गया, ‘‘हमने एक समकालीन माहौल तैयार करने की कोशिश की, लेकिन इमारत करीब 17० साल पुरानी है, इसलिए हमने इस बात का ख्याल रखने की कोशिश की कि हम इसकी मरम्मत सहानुभूतिपूर्वक करें।’’

Related Articles

Back to top button