अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में लेबर पार्टी आगे

labour-party-leaderलंदन: ब्रिटेन में हुए आम चुनावों के शुरुआती नतीजे सत्तारूढ कंजर्वेटिव पार्टी के पक्ष में जाते नहीं दिख रहे है और वह विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे चल रही है। ब्रिटेन में 650 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में मतों की गिनती जारी है और अब तक घोषित 199 सीटों के परिणामों में से लेबर पार्टी ने 87 सीट जीती है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी की झोली में 52 सीटें आई है। स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है।लिबरल डेमोक्रेटिक ने तीन सीटे जबकि डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के पास सात सीटे आई है जबकि अन्य के खाते में सात सीटे आई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इन चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे हैं तो उनकी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एड मिलीबैंड की लेबर पार्टी कड़ी टक्कर दे रही है। अब तक के नतीजों में लेबर पार्टी आगे है और मिलीबैंड देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने की आस लगाए हुए है। इससे पहले सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के बीच कल आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ था और देर रात मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू हुई थी। देश में आम चुनाव के साथ ही लंदन को छोड़कर सभी शहरों के नगर निकायों की नौ हजार से अधिक सीटो के लिए भी कल ही चुनाव हुए हैं।

Related Articles

Back to top button