जीवनशैली

बड़ा खुलासा: इसलिए स्मार्ट लोगों के होते हैं कम दोस्त

दोस्त तो सभी लोगों के होते हैं. कुछ लोगों के दोस्त ज्यादा होते हैं तो कुछ के कम होते हैं. हालांकि ज्यादातर देखा गया है कि जो लोग ज्यादा स्मार्ट और समझदार होते हैं उनके दोस्त काफी कम होते हैं. इसके पीछे कई कारण भी होते हैं. आइए, जानते हैं उन वजहों को जिनके कारण स्मार्ट लोगों के कम दोस्त होते हैं…

व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम से दूरी
स्मार्ट लोग सोशल ऐप और वेबसाइट से दूरी बनाए रखते हैं. ये लोग इन ऐप और वेबसाइट पर ज्यादा वक्त नहीं बिताते हैं और लोगों के मैसेज भी इग्नोर करके चलते हैं. हालांकि स्मार्ट लोग इन ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी लेने और हर दिन अपडेट रहने के लिए करते हैं. ऐसे में वो मैसेज पर घंटो बातें नहीं करते हैं और फिजूल के मैसेज पर भी ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण भी इन लोगों के दोस्त कम ही बनते हैं.

पार्टियों में कम दिलचस्पी
स्मार्ट लोगों की पार्टियों में कम दिलचस्पी रहती है. अक्सर देखा गया है कि दोस्त-यार हर वीक एंड पर पार्टियों का प्रोगाम सेट करके रखते हैं. लेकिन समझदार लोग ऐसे पार्टियों में वक्त जाया नहीं करना चाहते हैं. इसलिए उनके दोस्तों की लिस्ट छोटी ही होती है.

कम दायरा
स्मार्ट और समझदार लोग दोस्तों को लेकर अपना दायरा छोटा रखते हैं. ऐसे लोग लंफगों से दोस्ती नहीं रखते हैं. इनके ज्यादातर दोस्त वही होते हैं, जो इनकी तरह विचार रखते हैं.

कम बोलना
समझदार लोग बोलने में कम विश्वास रखते हैं. ऐसे लोग काम करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं. इसलिए ये ज्यादा बोलने वाले लोगों से दूरी बनाए रखते हैं. जिसके कारण भी इनके दोस्तों की संख्या कम होती है.

लक्ष्य निर्धारित
समझदार लोग अपना लक्ष्य निर्धारित रखते हैं. उन्हें अपनी जिंदगी में क्या हासिल करना है, इस बात की जानकारी उन्हें होती है. इसलिए ऐसे लोग मस्ती में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हैं और जो मस्ती में ही अपना समय खराब कर देते हैं, उन लोगों से भी ये लोग दूरी बनाए रखते हैं. इसके कारण भी इन लोगों के दोस्त कम होते हैं.

दोस्तों, आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम जरूर बताएं..

Related Articles

Back to top button