राष्ट्रीय

बड़ा खुलासा: कानपुर रेल हादसों से उठा पर्दा, टारगेट थे पीएम मोदी

लखनऊ। एक के बाद एक रेल हादसों में साजिश की बू आने लगी है। आशंका जताई जा रही है कि बीते महीने में कानपुर रूट पर दो बड़े हादसे होना कोई इत्तेफाक नहीं है। बता दें शनिवार देर रात कानपुर के मंधना में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक काटे जाने की घटना सामने आई थी

115032-pm-modi

घटना ने इस दिशा में रेल मंत्री सुरेश प्रभू को सोचने पर मजबूर किया है। उन्होंने गंभीरता से इस मामले की तहकीकात कारने की बात कही है।

रेल हादसों में साजिश   

रेल मंत्री ने रविवार रात इस संबंध में किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें यह आशंका जाहिर की गई थी।

बड़ी खबर: मोदी की जान को खतरा, दुनिया की सबसे खतरनाक फोर्स हुई अलर्ट

रविवार रात करीब साढ़े दस बजे @iAnkurSingh नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया, ‘लखनऊ में मोदी की बड़ी रैली से पहले ट्रेन हादसे का प्लान था। पिछला रेल हादसा भी मोदी की कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही हुआ था।’

रेल मंत्री ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि रेल मंत्रालय को भी शनिवार को हुई घटना के पीछे साजिश की आशंका है।

इसके पहले कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी पुखरायां में हुए रेल हादसा के पीछे साजिश की आशंका जताई थी।

Related Articles

Back to top button