राष्ट्रीय

बड़ा खुलासा: सदी के अंत तक दुनिया में होगी सबसे अधिक मुस्लिमो की आबादी

नई दिल्ली…अमेरिकी संस्था प्यू रिसर्च सेंटर (पीआरसी) ने एक ताज़ा रिपोर्ट प्रकाशित की है इसके अनुसार,जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक आबादी मुस्लिम धर्म मानने वालो की होगी.रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सदी के अंत तक ऐसा हो सकता है.रिपोर्ट में ये भी दावा किया है कि 2050 तक भारत सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जायेगा.अभी भारत इंडोनेशिया के बाद दुसरे नम्बर पर है.

बड़ा खुलासा: सदी के अंत तक दुनिया में होगी सबसे अधिक मुस्लिमो की आबादी पीआरसी ने मुस्लिम समुदाय की आबादी बढ़ने के दो प्रमुख कारण गिनाए हैं- पहला यह है कि उसकी जनसंख्या वृद्धि दर बाकी धर्मों के लोगों से ज्यादा है. वैश्विक स्तर पर देखें तो समुदाय में प्रति महिला जनन दर 3.1 है जबकि बाकी धर्मों में यह आंकड़ा 2.3 है.मुस्लिम समुदाय की आबादी बढ़ने का दूसरा कारण उसकी आबादी का अपेक्षाकृत युवा होना है.

हलाकि रिपोर्ट के अनुसार,इस्लाम की आबादी में इजाफे का जो प्रतिशत है उससे कही ये नही दिखता है कि मुस्लिम हिन्दुओं को पछाड़कर भारत में बहुसंख्य हो जायेंगे.अभी अनुपात में वृधि ऐसी है कि कई सदी लग सकती है वही रिपोर्ट में मुस्लिमो में प्रजजन दर में कमी की बात भी कही गयी है.रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुस्लिम के बाद सबसे अधिक प्रजजन दर हिन्दू समुदाय की है.

हलाकि भगवा संघठन दावा करते रहे है कि 2035 तक मुस्लिम भारत में बहुसंख्यक हो जायेंगे लेकिन ये मिथ्या प्रचार है कि भारत में जल्द ही हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं. प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक भी हिंदू न सिर्फ भारत में बहुसंख्यक होंगे बल्कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय भी होंगे.

आज उनकी संख्या करीब एक अरब है जिसमें तब तक 34 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी होगी. आइआइपीएस की रिपोर्ट इससे एक कदम आगे जाती है. इसके शब्दों में, ‘यह कहा जा सकता है कि मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी आज की तुलना में बढ़ जाएगी. लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि यह इस सदी के आखिर तक भी 20 फीसदी से बहुत ऊपर जाएगी.’

Related Articles

Back to top button