फीचर्डराष्ट्रीय

बड़ी खबर: अब सलाखों के पीछे होगी हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस को मिले बड़े सुराग

रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसा और डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा के ठिकानों के बारे में हरियाणा पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. पुलिस ने सिरसा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने हनीप्रीत और आदित्य के ठिकानों को लेकर कई बड़े खुलासे किए. अब उस शख्स को 10 दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मोस्टवांटेड हनीप्रीत और देशद्रोह के आरोपी आदित्य इंसा के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने सिरसा से राकेश कुमार अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. राकेश पंजाब के संगरूर जिले का निवासी है. यह शख्स हनीप्रीत और आदित्य को छिपने में मदद कर रहा था. राकेश ने पुलिस के सामने हनीप्रीत और आदित्य को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.

हरियाणा पुलिस को इस खुलासे से बड़ी कामयाबी मिल सकती है. पुलिस ने राकेश की निशानदेही पर रेड करनी शुरू भी कर दी है. पुलिस राकेश के खुलासों के आधार पर कई राज्यों में छापेमारी कर सकती है. जिसमें राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और नागौर, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर व चौपाल, पंजाब के मलोट, फिरोजपुर, अटारी और अमृतसर के नाम शामिल हैं.

इसके साथ ही एसआईटी टीम दिल्ली और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में छापेमारी कर सकती है. हरियाणा पुलिस ने राकेश को बीते दिन पंचकूला कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने राकेश कुमार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. राकेश बीते 25 अगस्त के बाद से लगातार हनीप्रीत और आदित्य के संपर्क में था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button