अपराध

बड़ी खबर – छोटा शकील अभी जिंदा है!

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे खास सहयोगी छोटा शकील के मरने की ख़बर एक अफवाह थी.  दरअसल, एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक शख्स खुद को बिलाल बताते हुए किसी शख्स को छोटा शकील के मरने की ख़बर दे रहा था. वह दूसरा शख्स दाऊद बताया जा रहा था. लेकिन जब इस पूरे मामले की छानबीन की गई तो इस पूरे मामले के पीछे थाई पुलिस के एक खत का पता चला.

 थाईलैंड पुलिस ने 27 जनवरी को इंटरपोल को एक पत्र लिखा था. उसी के बाद दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के मरने की ख़बर फैली थी. बाद में पता चला कि वो लैटर फर्जी था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाईलैंड पुलिस ने इंटरपोल को फर्जी खत लिखने के आरोप में एक जर्मन नागरिक फ्रेंक को बैंकाक में गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या दाऊद ने ही अपने करीबी छोटा शकील के मरने की ख़बर फैलाई थी? अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबी और डी कंपनी के सीईओ माने जाने वाले छोटा शकील की मौत का ऑडियो वायरल होने के बाद देश और विदेश की मीडिया में सनसनी फैल गई. छोटा शकील की मौत की ख़बर जांच एजेंसियों के लिए पहेली बन गई.

इस ऑडियो टेप में एक शख्स जो खुद को बिलाल बता रहा है. वो छोटा शकील के करीबी को ना सिर्फ शकील के मरने की ख़बर बता रहा है बल्कि उसका दावा है कि दाऊद का भाई अनीस छोटा शकील के पैसे को भी हजम करना चाहता है.

छोटा शकील की मौत की हकीकत जानने के लिए तहकीकात शुरू की तो हमारी टीम के हाथ थाईलैंड पुलिस का एक पत्र लगा, जो 27 जनवरी को इंटरपोल को लिखा गया था.

Related Articles

Back to top button