बड़ी खबर : सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-राम मंदिर निर्माण रोका तो सरकार गिरा दूंगा
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मयण्म स्वामी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी सरकार ने मंदिर निर्माण का विरोध किया तो हम सरकार गिरा देंगे। राम मंदिर निर्माण पर तेज हो रही कवायद के बीच सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान उस समय सामने आया है जब दो दिन बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है। इस चुनाव में भाजपा की हार की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। ये बात उन्होंने जेएनयू में एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अगर हमारा राम मंदिर निर्माण का मामला जनवरी में सूचीबद्ध है, तो हम इसे दो हफ्ते में जीत लेंगे, क्योंकि मेरे दो विरोधी पक्षकार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार हैं। क्या उनके पास मेरा विरोध करना का दम है? अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं सरकार गिरा दूंगा। उन्होंने दावा किया है कि केंद्र सरकार मंदिर निर्माण का विरोध नहीं करेगी।
गौरतलब है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राम मंदिर निर्माण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कही थी। उन्होंने सभी दलों से इस बिल का समर्थन करने की भी अपील की थी। इससे पहले अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की अगुवाई में धर्म सभा का आयोजन किया गया था जिसमें कई हिंदूवादी संगठनों के साथ ही काफी संख्या में साधु-संत पहुंचे थे। धर्मसभा को संबोधित करते हुए वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय सचिव चम्पत राय ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें पूरी जमीन चाहिए और जमीन बंटवारे का कोई भी फॉर्मूला मंजूर नहीं होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन के मालिकाना हक का केस वापस ले लेना चाहिए और वीएचपी इस जमीन पर नमाज नहीं होने देगी।