बड़ी खुशखबरी: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 लाख का दुर्घटना बीमा नि:शुल्क देगी मोदी सरकार
फैसले के अनुसार ग्रुप दुर्घटना बीमा कवर के तहत पांच साल से अधिक आयु वाले श्रद्धालुओं को पांच लाख तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। पांच साल से कम आयु वाले बच्चों को तीन लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इससे पूर्व पांच साल से ज्यादा आयु के श्रद्धालुओं को तीन लाख का निशुल्क दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा था और पांच साल से कम आयु के बच्चों को एक लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा था।
इसके अतिरिक्त बोर्ड ने भवन से भैरो घाटी तक यात्री रोपवे से यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को अतिरिक्त पांच लाख की बीमा कवर देने का फैसला भी लिया है। यात्री पर्ची लेने के साथ ही यात्रा को बीमा कवर मिल जाएगा। यह उल्लेखनीय है कि बीमा का प्रीमियम बोर्ड वहन करेगा और आठ साल के गाद बीमा कवर को बढ़ाया जाएगा। बैठक में बोर्ड के सदस्यों में डॉ. एस एस बलोरिया, डॉ. अशोक भान, एच एन मैनी, जस्टिस रिटायर्ड प्रमोद कोहली, मेजर जनरल रिटायर्ड शिव कुमार शर्मा और बी बी व्यास के अलावा मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रहमन्यम, राज्यपाल के प्रधान सचिव उमंग नरुला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज गुप्ता, सिमरनदीप सिंह, डा. एम के कुमार और अंशुल गर्ग मौजूद रहे।