राज्यराष्ट्रीय

भक्तों को गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कराएंगी स्पेशल ट्रेनें

bardani stationलखनऊ: रेलवे ने गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांति मेले पर होने वाली भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए रेलवे ने गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवां के बीच एक-एक पेयर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पांच पेयर पैसेंजर ट्रेनों में एडिशनल कोच लगाए जाएंगे। साथ ही मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का विभिन्न स्टेशनों पर एक्स्ट्रा स्टॉपेज जाएगा। गोरखपुर-बढ़नी अप मेला स्पेशल 13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से रात 10:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बढ़नी रात 2:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 14 से 16 जनवरी तक डाउन मेला स्पेशल बढ़नी से रात 2:45 बजे रवाना होगी, जो गोरखपुर सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी अप मेला स्पेशल 13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से रात 11:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन नौतनवां रात 2:00 बजे पहुंचेगी। पसी में डाउन मेला स्पेशल 14 से 16 जनवरी तक नौतनवां से रात 2:30 बजे रवाना होगी, जो गोरखपुर सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर और गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर के बीच हर स्टेशनों पर एक मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा। गोरखपुर से नौतनवां के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों 55039/55040, 55141/55142, 55043/55044, 55069/55070 और 55051/55052 में 13 से 16 जनवरी तक चार-चार जनरल सेकेंड क्लास के एडिशनल कोच लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button