भरनी है अपनी कोख तो करें ये व्रत मिलेगी बांझपन से मुक्ति…
माँ बनना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन कई महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती है। लेकिन एक व्रत करने से इससे मुक्ति मिल सकती है। शास्त्रों और पुराणों में इसे पवित्र एकादशी कहते हैं और इसके अलावा इसे पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसे करने से जिन्हें संतान ना हो उन्हें संतान होती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
कैसे करें एकादशी का व्रत:
# इसे के लिए आपको प्रातः काल स्नान ध्यान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। भगवान के सामने व्रत का संकल्प लें और पूरे दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु का पूजन करें और रात में जागरण करें भगवान का ध्यान करें।
# इस व्रत को खोलने के लिए अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को ब्रह्मणों को भोजन करवाएं और दान-दक्षिणा दें।
# अगले दिन सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की आरती करें और प्रसाद बनाएं। एकादशी के व्रत में भोजन नहीं किया जाता इसलिए इसे दूसरे दिन ब्राह्मणों के भोजन के साथ खोलें और उनका आशीर्वाद लें।
# पवित्रा एकादशी का व्रत करता है उसको वाजपेय यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। इससे पूर्व जन्म के पाप के कारण जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मनवांछित फल प्राप्त होता है।