National News - राष्ट्रीयState News- राज्य
भाई सहित पूर्व प्रधान को गोलियों से भूनकर हत्या

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार को भोपा रोड पर कार सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।