मुंबई: सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अच्छे दिन और बदलाव का नारा दिया था लेकिन सरकार को बने एक साल भी नहीं हुए थे कि भाजपा के सुर बदलने शुरू हो गए । गत गुरुवार को मुंबई में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से साफ-साफ कह दिया है कि पांच में सबकुछ नहीं बदला जा सकता है । शाह ने बदलाव की जगह नेतृत्व में विश्वास रखने की बात कही। शाह ने कहा कि पांच साल में देश की तस्वीर नहीं बदल सकते। शाह ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना होगा और उनकी सरकार बनाए रखनी होगी। कार्यकर्त्ताओं की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शायना एनसी भी मौजूद थीं। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं को ग्यारह सूत्री कार्यकम दिया, जिसके मूल में सरकार से जुड़ी सकारात्मक बातों को जनता तक पहुंचाना है।