भाजपा नेता से मांगी 20 लाख रुपये की फिरौती
नोएडा (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के जिला सचिव घनश्याम यादव ने पिछले करीब एक सप्ताह से फोन पर उनको व बच्चों को मारने की धमकी देते हुए 2० लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत की है। भाजपा नेता ने इस मामले की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर अपराधियों की खोज-बीन शुरू कर दी है। जिला महानगर सचिव ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से उनके मोबाइल फोन पर अनजान नम्बरों द्वारा उनसे 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है। इस मामले की पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। भाजपा नेता ने कार्यकतार्ओं के साथ थाना सेक्टर-49 जाकर पुलिस को पूरी जानकारी से अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी है।