अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दो नगरपालिकाओं के लिए चुने गए अपने कुल 20 सदस्यों को मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईके जाडेजा ने बताया कि वडोदरा जिले की पादरा नगरपालिका के 17 तथा खेडा जिले के ठासरा नगरपालिका के तीन सदस्यों को इन स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी अाचरण के चलते निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में स्थानीय चुनाव 22 और 29 नवंबर को दो चरणों में हुए थे। नगरपालिकाओं का चुनाव दूसरे चरण में हुआ था। कुल 56 में से 40 नगरपालिकाओं पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।