भाजपा में निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे पदमुक्त
कासगंज: भारतीय जनता पाटी द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की गुरूवारा को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें वृज क्षेत्र के सगंठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष से निष्क्रीय पडे पदाधिकारियोंको तत्काल पद मुक्त करने व विधायकों से सप्ताह में एक वार जनता दरवार लगाने की वातकही। इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं से आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी करने की भी वात कही। नगर के पठान चैकस्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा कासगंज द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा वैठक में मुख्य अतिथि भाजपा वृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भावानी सिंह मौजूद रहे। वैठकमें भवानी सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेंन्द्र सोलंकी को निर्देषित करते हुये कहा कि जो पार्टी का पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहा है, उसे तत्कालप्रभाव से पद मुक्त किया जाये।
साथ ही उन्होने कहा कि कहा कि मौजूदा विधायक हप्तेमें एक वार पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनतादरवार लगाये और जनता की समस्यायें सुने, उन्होने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेषानी नहींहोनी चाहिये। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर तैयारी में जुट जाये। कहा कि लोक सभा चुनाव जीतना उनका लक्ष्य नही है उन्हे तो कांग्रेस मुक्त भारत करना है। वहीं उन्होने कहा कि जो प्रदेष मेंडग्गामार पार्टियां है उनका भी सफाया करना है। उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यायकी जन्म शताब्दि पर एक संकल्प लेना है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारतकरना है।
इस मौके पर पटियाली विधायक ममतेष शाक्य, रजनीकांत माहेष्वरी, डा. ज्ञान प्रकाष गुप्ता, महेन्द्र सिंह वधेल, नवल कुलश्रेष्ठ, गौरी शंकर शर्मा, रमेष चन्द्रसाहू, नीरज शर्मा, अनुरूद्व प्रताप सिंह,डा. केत सिंह, राजवीर भल्ला, संजीव चैहान, प्रदीप वर्मा,संजय पुण्ढीर, डा. जयवीर सिंह, योगेष चैधरी, मनोज भारद्वाज, ववलू माहौर, सुरेष माहेष्वरी, अनिल पुण्ढीर, राकेष अग्रवाल, केपी सिंह, राजेष साहू सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।