टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीति

भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में सिर्फ नीरज शेखर पहुंचे

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को उत्तर प्रदेश भाजपा में कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चा थी. इसके लिए यूपी बीजेपी की तरफ से मैसेज भी जारी किया गया था. दिल्ली से बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव भी लखनऊ पहुंचे. लेकिन ऐन वक्त पर पूरा कार्यक्रम नीरज शेखर के स्वागत तक ही सिमट कर रह गया. इस मौके पर नीरज शेखर को वो पुस्तिका सौंपी गई जिसके माध्यम से उनको 50 सदस्य बनाने हैं. पचास सदस्य बनाने के बाद नीरज शेखर पार्टी के सक्रिय सदस्य बन जाएंगे. इसके बाद उन्हें पार्टी पदाधिकारी के रूप में कहीं शामिल कर सकती है. इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने नीरज शेखर के समर्थकों को मिस्ड काल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि पार्टी के तरफ से जो संदेश आया था उसमें कुछ बड़े नेताओं को शामिल करना बताया गया, लेकिन कार्यक्रम में केवल नीरज समर्थक ही पहुंचे.

इस मौके पर बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर हैं. वहीं स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नीरज को बीजेपी में जितना प्यार मिलेगा, उसकी कल्पना वो नहीं किए होंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि नीरज शेखर एक परिवारवादी, जातिवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए है. उनका पार्टी में पूरा सम्मान होगा. इस मौके पर नीरज शेखर ने कहा कि उन्होंने पार्टी से जुड़ने का फैसला उन्होंने प्रधानमंत्री से एक भोज के दौरान मिलने के बाद किया था. नीरज शेखर ने कहा कि वे जहां भी रहे हैं निस्वार्थ भाव से काम किए हैं. बीजेपी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे निभाएंगे. नीरज ने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने बहुत सम्मान दिया है. मैं प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. मेरे सभी साथियों ने भाजपा में निष्ठा जताई है.

Related Articles

Back to top button