गोरखपुर : सांसद योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा घेरा बुधवार से वाई श्रेणी का कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन पर खतरे और पहले से दी जा रही सुरक्षा व्यवस्था के आकलन के बाद यह कदम उठाया है। बुधवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीआईएसएफ के नौ जवानों और दो अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली। 11 सदस्यीय सुरक्षा घेरे के जवान एमपी 5 गन और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं। सुरक्षा उपकरणों और चौकस निगाहों से 24 घंटे निगहबानी में माहिर दोनों अफसर साए की तरह योगी के साथ रहेंगे। वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत योगी के गोरखनाथ मंदिर और नई दिल्ली स्थित आवास, उनके कार्यालय, उनके कहीं भी आने-जाने के दौरान और सार्वजनिक कार्यक्रमों में चौकसी बरती जाएगी। सुरक्षा में लगे जवान टीम की अगुवाई कर रहे अधिकारी के प्रति जवाबदेह होंगे।