भारतवंशी महिला को अमेरिका में मिला सम्मान
न्यूयॉर्क । अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को भारतीय प्रवासी संगठन का 2०14 सेवा पुरस्कार दिया गया। कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ वेटेनरी मेडिसीन में सह-प्राध्यापक मीना कुमारी को एसोसिएशन ऑफ साइंटिस्ट ऑफ इंडियन ऑरिजन इन अमेरिका द्वारा 2०14 सेवा पुरस्कार दिया गया। कुमारी ने एक वक्तव्य में कहा ‘‘इस पुरस्कार के लिए चुना जाना बेहद सुखद है।’’ उन्होंने कहा ‘‘कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ वेटेनरी मेडिसीन ने मुझे सिखाया कि समर्पण भाव से सेवा का मतलब क्या है और सबसे बड़ी बात है उत्साह।’’ कुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय से नृविज्ञान में डॉक्टरेट और तंत्रिका अंत:स्राविका में स्नातकोत्तर हैं। पढ़ाने और शोध का शौक रखने वाली कुमारी को यह सेवा पुरस्कार समाज के लक्ष्यों के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया है। उनका फोकस शराब की पुरानी आदत के कारण दिमाग में जिंस की अभिव्यक्ति में अंतर्निहित परिवर्तन के आणविक तंत्र को समझना था। 1981 में इस संगठन की स्थापना भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के बीच फैलोशिप को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। संगठन का मूल उद्देश्य सभी वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक कैरियर के सभी स्तरों पर शैक्षिक और वैज्ञानिक वाहक के रूप में सेवा प्रदान करना है। इसकी सदस्यता हर साल बढ़ रही है और अभी इसके सैकड़ों सदस्य हैं।