व्यापार
‘भारतीयों की औसत संपत्ति में 400 प्रतिशत का इजाफा’
एजेंसी/ नई दिल्ली : साल 2005 से 2015 के दस साल में भारतीयों की औसत संपत्ति 400 प्रतिशत बढी जबकि इसी अवधि में यूरोपीय नागरिक की औसत संपत्ति में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक ताजा रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में प्रति व्यक्ति औसत संपत्ति में आई गिरावट की मुख्य वजह संपन्न लोगों का अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड जैसे देशों को चले जाना है। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट और आवास बाजार के संकट से भी यूरोप में अधिकतर लोगों की सम्पत्ति पर भारी असर पड़ा है। इसमें कहा गया है कि भविष्य में भी यूरोप से प्राथमिक क्षेत्र के रोजगार एशिया विश्लेषक चीन, भारत, श्रीलंका, फिलीपीन व वियतनाम को जाते रहेंगे।