अन्तर्राष्ट्रीय
भारतीय की हत्या पर जताया दुख, मुस्लिमों की मदद से करेंगे ISIS का खात्मा :ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संसद के पहले संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्र्ंप ने अपने संबोधन में कैंजस में हुई भारतीय की हत्या पर दुख व्यक्त किया और इस तरह की घटनाओं की निंदा की। साथ ही इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करने पर जोर दिया।
- -होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि ‘वॉयस’ नाम का ऑफिस बनाएं, जहां अप्रवासी पीड़ितों की समस्याएं सुनी जाएगी।
- -देश की सुरक्षा हमारे लिए अहम, इसलिए रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी की है।
- अब विदेशी कंपनियां अमेरिका का फायदा नहीं उठा पाएंगी, क्योंकि हमारे लिए सबसे पहले अपने नागरिक हैं।
- अमेरिका में दिन-प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, जो चिंता का विषय है।
- अश्वेतों समेत दूसरे कमजोर तबकों के लिए नया शिक्षा बिल पास करे कांग्रेस।
- ओबामाकेयर को बदलने के लिए आज मैं कांग्रेस का आह्रान करता हूं।
- -हम ड्रग और नशे से भी लड़ेंगे और इसे देश से खत्म करने का काम करेंगे।
- स्वास्थ्य बीमा सस्ता करेंगे,ओबामा की स्वास्थ्य नीति सही नहीं थी।
- ट्रंप ने एक बार फिर कहा-बाइ अमेरिकन एण्ड हायर अमेरिकन।
- -हम ड्रग और नशे से भी लड़ेंगे और इसे देश से खत्म करने का काम करेंगे।
- स्वास्थ्य बीमा सस्ता करेंगे,ओबामा की स्वास्थ्य नीति सही नहीं थी।
- ट्रंप ने एक बार फिर कहा-बाइ अमेरिकन एण्ड हायर अमेरिकन।
- – राष्ट्र की रक्षा के लिए कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ हम मजबूती से कदम उठा रहे हैं।
- पिछली गलतियों को दोहराने का मौका नहीं दूंगा ।
- अमेरिका एक बार फिर महान बनेगा, इसके लिए हम अपने हितों को दरकिनार कर देंगे।
- दूसरे देशों की रक्षा के लिए हम अपनी सुरक्षा दांव पर लगाई ।
- कंसास घटना पर ट्रंप का बयान- हम हर किस्म की घृणा की निंदा करते हैं।
- अमेरिकी संसद पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सांसदों ने तालियों के साथ किया स्वागत।