भारतीय नौसेना दे रहा है अधिकारी बनने का मौका, जल्दी करें आवेदन
नई दिल्ली। भारतीय नौजवानों के लिए नौसेना में अधिकारी बनने के मौके हैं। यहां नौजवान पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला आवेदन कर सकते हैं। नौसेना में ये पद शाॅर्ट सर्विस कमीशन के तहत भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। चुने गए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट का पद दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता-
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ 12वीं में विषय के रूप में गणित और भौतिकी का अध्ययन किया हो। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के पद के लिए 10वीं और 12वीं में भी 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा 12वीं में अंग्रेजी विषय में भी 60 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है।
जल्दी ही यूट्यूब लाॅन्च करेगा लाइव टीवी चैनल, कहीं भी ले सकेंगे इसका मजा
आयु सीमा-
पायलट पद के लिए आवेदन करने वालों का जन्म 2 जनवरी 1994 से 1 जनवरी 1999 के बीच हुआ होना चाहिए।
एटीसी
इस पद के लिए आवेदन करने वालो उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1993 से 1 जनवरी 1997 के बीच हुआ हो।
न्यूनतम कद-
एयर ट्रैफिक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (पुरुष) की लंबाई 157 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं पायलट के पद पर आवेदन करने वालों की लंबाई 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
दूर दृष्टि क्षमता-
6/6, 6/9 हो। चश्मे के साथ दोनों आंखों की क्षमता 6/6 हो।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 31 मार्च 2017
अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं तो आवेदन करें।