अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय महिला कनाडा में बहुराष्ट्रीय कंपनी की अध्यक्ष

canटोरंटो (एजेंसी)। संपत्ति प्रबंधन की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी नार्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन ने कनाडा में कंपनी के अध्यक्ष के रूप में भारतीय मूल की एक महिला को नियुक्त किया है। नार्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है, जिसके अनुसार कनाडा में कंपनी के कार्यों की जिम्मेदारी आरती शर्मा संभालेंगी। इससे पहले आरती एक अन्य कंपनी  मर्सर सेंटिनेल सर्विसेज में व्यापार विकास की प्रमुख एवं कस्टडी प्रैक्टिस लीडर के तौर पर नियुक्त थीं। नार्दर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रेडरिक एच वाडेल ने विज्ञप्ति में कहा ‘हमने कनाडा के बाजार में महत्वपूर्ण तरक्की एवं सफलता हासिल की है  तथा आरती शर्मा के नेतृत्व में हम इस तरक्की को जारी रखेंगे।’ नार्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन शिकागो की कंपनी है तथा निवेश प्रबंधन एवं संपत्ति तथा वित्त प्रशासन  बैंकिंग समाधान और निगमों को न्यासिक सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है। कनाडा के अलावा कंपनी उत्तरी अमेरिका  यूरोप  मध्य पूर्व एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी कार्यरत है।

Related Articles

Back to top button