भारतीय महिला बैंक सार्वभौमिक बैंक होगा : चिदम्बरम
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय महिला बैंक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह सभी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं देकर सार्वभौमिक बैंक बनेगा। पूरे देश में और विदेशों में भी इसकी शाखाएं खोली जाएंगी। चिदम्बरम मुम्बई में भारतीय महिला बैंक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा ‘‘सरकार की ओर से मैंने 28 फरवरी 2०13 को यह बैंक खोलने का वादा किया था और मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में यह बैंक स्थापित हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर हो रहा है।’’उन्होंने कहा कि भारतीय महिला बैंक सिर्फ महिलाओं की अधिकारिता का प्रतीक नहीं बल्कि उनके अधिकारिता का आधार है। देश में केवल 26 प्रतिशत महिलाओं के पास बैंक खाते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए प्रति व्यक्ति ऋण 8० प्रतिशत कम है इसलिए ऐसे बैंक की जरूरत महसूस की गई जो मुख्य रूप से महिलाओं/स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं व्यापार से जुड़ी महिलाओं और कामकाजी महिलाओं की सेवा करेगा।