स्पोर्ट्स
भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय महिलाओं ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
भोपाल। कप्तान रितु रानी के दो शानदार गोलों के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेलारूस को 3-1 से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय महिलाओं ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कनाडा में अप्रैल में होने वाले हॉकी वल्र्ड लीग राउंड-2 से पहले यह वार्मअप टूर्नामेंट है। इसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं।
पहला क्वार्टर गोल रहित ड्रॉ रहने के बाद दूसरे क्वार्टर में बेलारूस की कप्तान रीटा बटूरा (24वें मिनट) ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्होंने यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर से किया। उसकी यह बढ़त कुछ देर तक ही रही। रानी (35वें व 39वें मिनट) ने चार मिनट के भीतर दो गोलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद दीपिका (43वें मिनट) ने गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और भारत ने इसी स्कोर के साथ मैच अपने नाम किया।