अजब-गजब
भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा नया ग्रह, जानिए पृथ्वी से कितना दूर है यह
अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने नए ग्रह की खोज की है. उन्होंने कहा है कि ये ग्रह पृथ्वी से 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
वैज्ञानिकों ने सुपर-नेप्च्यून के आकार के ग्रह की खोज की है. प्रोफेशर अभिजीत चक्रबर्ती के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने ये उपलब्धि हासिल की है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि नए ग्रह पर 600 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.
नए ग्रह का खोज महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सुपर नेप्च्यून को समझने में मदद मिल सकती है.
नए ग्रह का द्रव्यमान धरती से 27 गुना अधिक है. यह ग्रह सूर्य जैसे ही एक तारे के पास है. इस प्लानेट की खोज पीआरएल के एडवांस रेडिकल वेलोसिटी अबु-स्काई सर्च तकनीक के जरिए की गई.