व्यापार

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली जबकि निफ्टी 10,525 के ऊपर निकल गया .शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है.जबकि मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है.भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

उल्लेखनीय है कि कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स में तेज़ी का नज़ारा दिखाई दिया. सुबह 11 : 52 पर भी सेंसेक्स 214 अंकों की तेज़ी पर कारोबार कर रहा था ,जबकि निफ़्टी 61 अंकों की तेज़ी के साथ 10516 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी रही. बीएसई 214 अंकों की तेज़ी पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का 61 अंकों की तेज़ी के साथ 10516 के स्तर पर कारोबार जारी था.

बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 64.29 के स्तर पर खुला.जबकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली थी.एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है इसी कारण भारतीय बाजार में भी तेज़ी का रुख दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button