Business News - व्यापार

भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा

airtelनई दिल्ली (एजेंसी)। दूरसंचार टावर कंपनी भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल 2०13-14 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत अधिक रहा। भारती इंफ्राटेल विभिन्न मोबाइल कंपनियों को दूरसंचार टावर और संचार संरचनाओं की सुविधा की आपूर्ति करती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि साल 2०13-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी वृद्धि के साथ 277 करोड़ रुपये रहा। साल 2०12-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 248 करोड़ रुपये था। भारती इंफ्राटेल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अखिल गुप्ता ने एक बयान में कहा ‘दूरसंचार क्षेत्र  में नियामक माहौल में स्थिरता आने के संकेत मिल रहे हैं और डाटा कारोबार में आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही कंपनियों ने 3जी सेवा बहा करने पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है। आने वाली तिमाहियों में हमें इस क्षेत्र में और प्रगति की उम्मीद है।’

Related Articles

Back to top button