Business News - व्यापार

भारती-वॉलमार्ट करार समाप्ति की कगार पर!

wal (300 x 300)मुंबई (एजेंसी)। विश्व में पहला स्थान रखने वाली रिटेल कंपनी वॉलमार्ट और भारती के बीच करार करीब-करीब खत्म हो गया है। वॉलमार्ट एशिया के सीईओ स्कॉट प्राइस का कहना है कि इस पर इसी महीने फ़ैसला ले लिया जाएगा। स्कॉट प्राइस के मुताबिक उन्होंने जब भारती के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी तब उम्मीद यही थी कि रिटेल में एफडीआई निवेश को सरल बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। ऐसे में भारती एंटरप्राइज के साथ मौजूदा रिटेल बिजनेस मॉडल चलाना मुमकिन नहीं है। स्कॉट प्राइस का कहना है कि वॉलमार्ट इस बारे में भारती से चर्चा करेगा कि ज्वाइंट वेंचर का क्या करना है। ये दोनों कंपनियों का 50-50 ज्वाइंट वेंचर है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर भारती का कहना है कि ये वॉलमार्ट को तय करना है कि वो भारती के साथ ज्वाइंट वेंचर में रहेगा या नहीं। वॉलमार्ट के फ़ैसले के बाद ही भारती अपनी रणनीति बनाएगा। सूत्रों से ये भी खबर मिली है कि वॉलमार्ट किसी दूसरे पार्टनर की तलाश में है। वॉलमार्ट ने भारत के दो बड़े रिटेलरों से बात की है। सूत्रों के मुताबिक वॉलमार्ट की रिलायंस रिटेल से भी बातचीत हुई है।

Related Articles

Back to top button