अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत आधुनिक एवं अनुकूल कर व्यवस्था वाला देश

jetaly-canadaवाशिंगटन : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ने प्रशासनिक एवं विधायी सुधार की शुरूआत की है और अब वह आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणली अपनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जेटली ने पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनोमिक्स को संबोधित करते हुये कहा, ऐसी आधुनिक कर प्रणाली, जो लोगों के लिए अनुकूल और कारोबार के लिए लिए सुगम हो ही, आर्थिक वृद्धि को दोहरे अंक में पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी होगी। वित्त मंत्री ने आधुनिक कर प्रणाली पर अपनी दृष्टि पेश करते हुए कहा, कर नीतियां एवं प्रशासन अनुपालन को प्रोत्साहित करना चाहिये। उनका प्रशासन उचित रूप से, पारदर्शिता और न्यूनतम स्वविवेक के साथ, करदाताओं के उत्पीड़न के बगैर होना चाहिए, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित हो कि कर चोरी से सख्ती से निबटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button