नई दिल्ली: भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत पर अभी कुछ दिन और सस्पेंस बना रह सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पेरिस में हैं और विदेश सचिव एस जयशंकर भी देश के बाहर हैं। ऐसे में ये बातचीत कुछ दिनों के लिए टाली जा सकती है।
हालांकि भारत ने 15 तारीख़ की मुलाक़ात पर कभी आधिकारिक पुष्टि की भी नहीं थी, लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से इस तारीख़ को ही विदेश सचिवों की मुलाक़ात होने की बात कही जा रही थी।
इससे पहले कल यानि सोमवार को भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की ख़बर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बेबुनियाद बताया। डोभाल ने कहा कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं हुई है। हालांकि अभी इसकी तारीख़ तय नहीं है।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा था कि भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाक़ात तय समय पर ही होगी। अज़ीज़ ने कहा कि भारत के दिए सबूतों के आधार पर हम पठानकोट हमले की जांच कर रहे हैं और भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाक़ात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।