भारत का मजबूती से उभरना दुनिया के हित में
नई दिल्ली : विश्व की छह मौजूदा शक्तियों (अमेरिका, जर्मनी, जापान, चीन, कनाडा और ब्रिटेन) का कहना है कि वैश्विक मंच पर भारत का उभार दुनिया के हित में है। साथ ही उन्होंने आर्थिक प्रगति में गति लाने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर नई सरकार को बधाई दी। इन देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि विश्व के सामने मौजूद आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से मुकाबला करने में भारत की भूमिका अहम है। अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठजोड़ एक नए चरण में पहुंच गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से कई मुद्दों पर गतिरोध दूर हुए हैं। वर्मा ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध अधिक परिपक्व हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं का मानना है कि अगर लोकतांत्रिक देश मिलकर कार्य करते हैं, तो इसका वैश्विक शांति, लोकतंत्र और आर्थिक खुशहाली पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। चीनी राजदूत लू यूचेंग ने कहा कि मोदी की मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न परियोजनाओं को चीन में व्यापक समर्थन मिला है। बीजिंग इन मुद्दों पर नई दिल्ली के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम करना चाहता है। जापानी राजदूत ताकेशी यागी ने कहा कि जापानी उद्योग द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत अगले तीन साल तक सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य है। ब्रिटिश उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने कहा कि मजबूत और सक्रिय भारत हर किसी के हित में है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ उभरती वैश्विक व्यवस्था को आकार देने, बल्कि जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में भी भारत को अहम भूमिका निभानी है। कनाडाई उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कहा कि विश्व जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनसे निपटने में भारत को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।