लखनऊ

भारत का ही नहीं विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बने लखनऊ

लखनऊ : लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने बालागंज में पश्चिम विधानसभा की जनसभा एवं गोमतीनगर में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गृहमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि 2014 में जब मैं आपके समक्ष आया था, उस समय भी हमने कहा था कि यदि आपने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया तो जितना बन सकेगा मैं पूरी ताकत लगाकर लखनऊ के विकास के लिये कार्य कंरूगा। आपको जानकारी है कि लखनऊ में क्या कार्य चल रहें हैं इसकी मैं विस्तार से चर्चा नही करूंगा। जैसा कि अभी आपको जानकारी दी गयी कि लखनऊ के विकास के लिये विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश लखनऊ महानगर क्षेत्र में हो रहा है, जो एक रिकार्ड है। मेरा यह स्वप्न है कि लखनऊ महानगर भारत का ही नही एवं विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बनना चाहिये और मैं इसी स्वप्न को साकार करने के लिये शायद पैदा हुआ हूँ। केवल सरकार बनाकर सत्ता का सुख भोगने के लिये हम लोग राजनीति नही करते हैं, अपितु देश बनाने के लिये राजनीति करते हैं, 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है, आपको इस बात का एहसास होगा अर्थात सारे भारत को ही नही बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की मानी जानी एजेन्सियों ने स्वीकार किया है, इंटरनेशनल मॉनीटरिंग फण्ड ने स्वीकार किया है कि दुनिया में सर्वाधित तेजी से आगे बढ़ने वाले यदि कोई देश तो वह भारत है। दुनिया के गरीब देशो में भारत माना जाता था, लेकिन अब विश्व के वही देश, भारत को सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश के रूप में स्वीकार कर लिया है। 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तो हमारी आर्थिक स्थिति 11वें नम्बर पर थी अब आज हम 6ठवे नम्बर पर आ गये हैं और शीघ्र ही 5वे नम्बर पर आ जायेंगे, और 2030 तक विकसित देश की श्रेणी में आ जायेंगे। मैं यह दावा तो नही करता कि देश से गरीबी समाप्त हो चुकी है, लेकिन 65 वर्षों में जो नहीं हो सका वह पिछले 5 वर्षों में हमने कर दिखाया, यह हम नही कह रहे बल्कि अमेरिका का एक जाना माना थिंकटैंक है जिसका नाम ड्रापिंग इस्टीट्यूट उसका सर्वे कहता है कि 2014 में जब हमने सरकार बनायी थी तो देश में 14.5 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट में थे लेकिन जब उसने 2019 में सर्वे कराया तो 7.50 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट से ऊपर उठ चुके हैं अब देश में केवल 5 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट में रह गये हैं। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मोहनलालगंज सांसद प्रत्याशी कौशल किशोर, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित मण्डल अध्यक्ष, पार्षद तथा क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button