अन्तर्राष्ट्रीय

भारत की राह पर चला चीन, सख्ती से आ रहा पेश

china tightबीजिंगः भारत के बाद अब चीन ने भी ऑनलाइन पोर्न साइट्स पर अपना शिकंजा कसा है। गुरुवार को पोर्न पर लगाम लगाने वाली संस्था ने पुलिस को सैक्स क्लिप अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त दंड अपनाने के लिए कहा। हाल ही में चीन में इंटरनैट पर देखे गए अश्लील वीडियो क्लिप मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जबकि पिछले ही महीने एक अन्य सैक्स वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। चीन में पोर्न पर रोकथाम लगाने के लिए गठित संस्था ‘नैशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इल्लीगल पब्लिकेशंस’ ने पुलिस को 2 सैक्स वीडियो की जांच करने के लिए कहा था। यह दोनों वीडियो पिछले सप्ताह चीन में खूब देखे गए। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों वीडियो पूर्वी झेजियांग प्रांत और दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में फिल्माए गए हैं। एंटी-पोर्न विभाग ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस मामले में संदिग्ध का पुलिस ने पता लगा लिया है और मामले पर आगे जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि बीजिंग पुलिस ने पिछले महीने एक सैक्स वीडियो के प्रसार में संल्पित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को जारी बयान में इस तरह की अश्लील सामग्री को इंटरनैट पर प्रसारित करने की निंदा की गई है और इसे अनैतिक बताया गया है, साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे अपराध के लिए सख्त दंड की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button