भारत के कई राज्यों में आंशिक सूर्यग्रहण खत्म, इंडोनेशिया में अंधेरा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : आज साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण है लेकिन भारत में इस ग्रहण को आंशिक रूप से ही देखा गया. भारत के कई राज्यों में आंशिक सूर्य़ग्रहण खत्म हो गया है. जबकि, इंडोनेशिया में सुबह का सूरज अंधेरे में डूबा रहा.
ग्रहण की शुरूआत सूर्योदय के पहले ही हो गई थी. इसी वजह से भारत में आंशिक सूर्य़ ग्रहण का नजारा खास तौर से उत्तर पूर्व राज्यों और पूर्वीय तटीय इलाकों में बसे शहरों से देखा जा सका.
कब होता है सूर्य ग्रहण
पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है, जब सूरज और पृथ्वी के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह से आ जाता है कि धरती से देखने पर ऐसा लगे जैसे चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह ढक लिया हो. ऐसी स्थिति में दिन में भी अंधेरा छा जाता है.
कहां कहां दिखा सूर्य ग्रहण
ग्रहण की खास बात ये है कि ये सूर्योदय के समय ही पड़ा. इसीलिए भारत में आंशिक सूर्यग्रहण का सबसे स्पष्ट नजारा – सिलिगुड़ी, गुवाहाटी, कूचबिहार, पुरी, विशाखापट्टनम, चेन्नई और कन्याकुमारी समेत उन सभी जगहों पर दिखा जो भारत के पूर्वी हिस्से में हैं. इम्फाल में करीब 1 घंटे 21 मिनट तक आंशिक सूर्यग्रहण को देखा जा सका. नेहरू प्लैनेटेरियम की डायरेक्टर डॉ रत्ना श्री ने बाताया कि सूरज को नंगी आंखों से देखना नहीं है. सूर्योदय के समय सीधे सूर्य़ को देखने से हानि हो सकती है. हालांकि फोटो खींच सकते हैं.
कब से कब तक रहेगा ग्रहण
भारत में आंशिक सूर्यग्रहण की शुरूआत सुबह करीब 5.30 बजे हुई. वैसे तो इसका असर सुबह लगभग 9 बजे तक रहा. लेकिन, करीब सात-साढ़े सात बजे तक कई राज्यों में ग्रहण खत्म हो गया था. पूर्ण सूर्यग्रहण का पूरा नजारा इंडोनेशिया और सुमात्रा समेत कुछ पूर्वी एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में नजर आया.