फीचर्डराष्ट्रीय

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ इजाफा

मुम्बई : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में अर्थव्यवस्था के मुताबिक उतार -चढाव आते रहते हैं.देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 68.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 359.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि इससे पहले 06 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 1.14 अरब डॉलर घटकर 41 सप्ताह के निचले स्तर 359.15 अरब डॉलर पर पहुँच गया था|

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 68.37 करोड़ डॉलर बढ़कर 337.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया.इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी|

आपको बता दें कि इस दौरान स्वर्ण भंडार 18.58 अरब डॉलर पर स्थिर रहा. आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 27 लाख डॉलर बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर तथा विशेष आहरण अधिकार 15 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया|

Related Articles

Back to top button