भारत के साथ व्यापार सौदे का विरोध करने वाले देशद्रोही: श्रीलंका के पीएम
दस्तक टाइम्स एजेंसी/कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल व्रिकमसिंघे ने भारत के साथ प्रस्तावित आर्थिक व तकनीकी सहयोग समझौते (ईटीसीए) का विरोध करने वालों को ‘देशद्राही’ बताते हुए उनकी आलोचना की है। प्रधानमंत्री का कहना है कि प्रस्तावित समझौते से देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।व्रिकमसिंघे शनिवार को हंबनतोता कस्बे में एक कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जो इसका विरोध कर रहे हैं वे देशद्रोही हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि युवाओं को रोजगार मिले।’ प्रधानमंत्री ने ट्रेड यूनियनों पर अन्य पेशेवर समूहों की आलोचना करते हुए कहा कि यह धारणा गलत है कि इससे देश में भारतीयों की बाढ आ जाएगी जो कि श्रीलंका के आईटी क्षेत्र में उपलब्ध सीमित रोजगार अवसरों का दोहन कर लेंगे।
उन्होंने कहा, पूर्व वाले सीईपीए में उत्पाद सेवाओं के लिए प्रावधान था। अब हम केवल प्रौद्योगिकी व उत्पाद चाह रहे हैं, कोई सेवाएं नहीं। विपक्ष ने प्रस्तावित ईटीसीए का विरोध करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था के ‘विदेशीकरण’ का प्रयास करार दिया है।