दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

भारत-जापान में आपसी सहमति के मुद्दों पर हुई चर्चा, बुलेट ट्रेन समेत कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_12_47_113503101modi-abe4_1449903717-llनई दिल्ली: भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में सांझी प्रैस कॉन्फ्रैंस हुई। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों नेताओं के बीच आपसी सहमति के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने आपसी संबंधों को नया आयाम देने की प्रतिबद्धता दोहराई और तमाम क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमत हुए। हाई स्पीड रेल के विकास के लिए शिंजो आबे ने भारत को 12 बिलियन डॉलर की मदद का भरोसा भी दिलाया। वहीं, मोदी ने जापानी नागरिकों के लिए एक मार्च 2016 से आगमन पर वीजा सुविधा का एलान कियाइससे पहले शनिवार सुबह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस फोरम में शिंजो आबे ने मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है। मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकानसेन जैसी हैं- हाई स्पीड, सुरक्षित, भरोसेमंद और बहुत से लोगों को साथ लेकर चलने वाली।

Related Articles

Back to top button