अजब-गजबराष्ट्रीय

भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 256 रन का रखा लक्ष्य

rayuduहरारे: अंबाटी रायुडू(नाबाद 124) के लाजवाब शतक और उनकी स्टुअर्ट बिन्नी (77) के साथ छठे विकेट के लिये 160 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को खराब हालत से उबरते हुए छह विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। भारत ने एक समय अपने पांच विकेट 25वें ओवर तक मात्र 87 रन पर गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद रायुडू और बिन्नी ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुये भारत को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। रायुडू ने 133 गेंदों पर नाबाद 124 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।  रायुडू ने 45वें ओवर में तिनाषे पेनयंगारा की गेंदों पर छक्का चौका मारकर अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और खुशी में चिल्ला उठे। बिन्नी ने दूसरे छोर से आकर रायुडू को गले लगाकर बधाई दी।  बिन्नी ने भी अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। आलराउंडर ने 76 गेंदों पर 77 रन में 6 चौके और 2 छक्के उड़ाए। ओपनर एवं कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 49 गेंदों पर 34 रन में पांच चौके लगाए। मुरली विजय एक, मनोज तिवारी दो, राबिन उथप्पा शून्य और केदार जाधव पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

 

Related Articles

Back to top button