ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

भारत ने सात विकेट से जीता तीसरा एकदिवसीय मैच, सिरीज पर भी कब्जा


वेलिंग्टन : पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम 49 ओवर में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जीत के लिए मिले 244 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 43 ओवर में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत ने 10 वर्ष के बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती। पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत व न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मुकाबला 31 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। विराट अब इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं साथ ही वो टी 20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

टी 20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित ही करेंगे। इस मैच में अंबाती रायडू 40 रन जबकि दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 71 गेंदों पर शानदार 77 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत का आसान जीत दिलाई। भारत ने तीसरा वनडे मैच सात विकेट से जीत लिया साथ ही वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। विराट की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड से पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है। भारत ने अब कीवी टीम पर अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Related Articles

Back to top button