टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

भारत-पाक टी 20 वर्ल्ड कप मैच’ ‘अब धर्मशाला में नहीं, कोलकाता में होगा मैच

images (2)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 मैच अब कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई। पाकिस्तान के सुरक्षा दल के मुआयने के बाद आईसीसी ने  यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में स्थानांतरित करने का ऐलान किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का मैच 19 मार्च को धर्मशाला की बजाय कोलकाता में कराने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैच को लेकर सुरक्षा चिंता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से कथित तौर पर दिये गए सार्वजनिक बयान के बाद पैदा हुई।

इस मैच के दौरान प्रदर्शन और शांतिपूर्ण ढंग से मैच कराने में व्यवधान पैदा करने की चेतावनी दी गई थी। हमारी चिंता इन धमकियों को लेकर और इनके लिये सुरक्षा योजना की अनिश्चितता को लेकर थी। गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों के विरोध के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस मैच को लेकर सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि उनकी सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि भारत-पाक मैच को धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट किया जाए।

यह पूछने पर कि क्या बीसीसीआई या राज्य संघ (एचपीसीए) को कोई दंड दिया जायेगा। रिचर्डसन ने जवाब देते हुए कहा कि हम हालात समझते हैं। भारत बड़ा और पेचीदा देश है और हर आईसीसी टूर्नामेंट में काफी चुनौतियां होती है । मैच कोलकाता में कराने का फैसला सर्वश्रेष्ठ है । यह अभूतपूर्व नहीं है । यह दुखद है कि ऐसी चिंतायें जताई की । यदि पहले जताई जाती तो बेहतर होता।’ उन्होंने कहा, ‘ आईसीसी का भारत पर से भरोसा नहीं उठा है। लाजिस्टिक को लेकर काफी चिंतायें हैं । कुल 59 मैच आठ स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे और पहली बार महिलाओं के मैच भी साथ हो रहे हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘किसी राज्य संघ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी । यदि मैच होता ही नहीं तो इसका आधार होता लेकिन यहां मैच अन्यत्र कराया जा रहा है ।’

Related Articles

Back to top button