भारत-पाक रिश्ते सुधारने के लिए मिलकर काम करना होगा: अमेरिका
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने संबंधों में सुधार करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान को अपने संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करना चाहिए तथा हम इस दिशा में कदम का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि मिलकर काम करना निश्चित तौर पर उनके ऊपर निर्भर करता है। वह आगामी 25 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच होने वाली बैठक से संबंधित प्रश्न का जवाब दे रही थीं। भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात में विदेश सचिव स्तर की बैठक पर सहमति बनी थी।